
जल जीवन हरियाली योजना को लेकर हुई विजयीपुर कृषि कार्यालय पर समीक्षात्मक बैठक
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़) विजयीपुर प्रखंड में मंगलवार को जल जीवन हरियाली योजना को लेकर विजयीपुर कृषि कार्यालय पर समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में पंचायत वार समीक्षा की गई। प्रखंड के घाट बंधौरा, बेलवां, कुटियां, मुशहरी, नवतन, भरपुरवां, अहियापुर, पगरा पंचायत में तालाब निर्माण कार्य के आलावा प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में तेजी लाने की बात कही गई.