बिहार के शिक्षामंत्री का बड़ा एलान, अब STET सर्टिफिकेट आजीवन रहेगा वैलिड

पटना (हथुआ न्यूज़): अब बिहार में STET सर्टिफिकेट धारियों को सर्टिफिकेट की वैलिडिटी समाप्त होने की चिंता नही रहेंगी क्योकि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान सदन में बड़ा एलान किया है। बिहार विधान परिषद में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में अब एसटीईटी सर्टिफिकेट आजीवन वैलिड रहेगा। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता 7 साल से बढ़ाकर आजीवन करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय स्तर पर ली जाने वाली टीईटी की परीक्षा की सर्टिफिकेट की मान्यता पहले से ही आजीवन है।
बता दें कि बिहार सरकार के इस फैसले का सूबे के वैसे सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा जिन्होंने अक्टूबर, 2020 के बाद होने वाली परीक्षाओं में हिस्सा लिया और उसे क्वालीफाई किया है। इससे पहले के अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की मान्यता सात साल ही रहेगी। गौरतलब है कि साल 2019 में बिहार सरकार ने टीईटी और एसटीईटी के सर्टिफिकेट की वैधता अवधि दो साल बढ़ाई थी। इससे 2020 में खत्म हो रहे प्रमाणपत्र 2021 तक वैध हो गए थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles