नल-जल योजना में मिली शिकायतों का निष्पादन नही करने पर जिलाधिकारी ने पाँच बीडीओ के वेतन पर लगई रोक
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): नल-जल योजना में हुई गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासे नाराज है इस योजना में धांधली करने वालो या काम पूरा नही करने वालो पर चुनाव नही लड़ने से लेकर एफआईआर दर्ज करने तक कि बात करने वाले मुख्यमंत्री किसी भी हाल में नल-जल योजना से जुड़ी किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त करने के मूड में नही दिख रहे है तो फिर आला अधिकारी कैसे चुप रह सकते है। गोपालगंज में जिलाधिकारी ने नल-जल योजना में शिकायतों का निष्पादन नही करने पर बीडीओ के वेतन पर रोक लगा दी है। डीएम ने पंचदेवरी, थावे, मांझा, कटेया और बरौली बीडीओ के वेतन पर इस बावत रोक लगाई है।