ब्रेकिंग न्यूज़ : पटना में इलेक्ट्रिक बस पहले ही दिन हादसे का शिकार, विधानसभा में दीवार से टकराई

पटना (हथुआ न्यूज़): पटना में जिन इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को रवाना किया उनमें से एक पहले ही दिन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ये बस विधानसभा कैंपस की दीवार से टकरा गई। विधान सभा परिसर में गोलांबर घूमने के दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और बस दीवार से जा टकराई। बताया जा रहा है कि इसके पीछे बस चालक की चूक का मामला सामने आ रहा है।
हादसे के बाद से ही सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बस के संचालन पर सवाल उठाया और कहा कि बस पहले ही दिन हादसे का शिकार हो गई। ऐसे में बस को विधानसभा में लाने का क्या औचित्य था। कांग्रेस ने कहा यदि सीएम नीतीश कुमार को बस में बैठ कर देखना था तो वे विधानसभा परिसर के बाहर भी बस में बैठ सकते थे। विपक्ष ने ड्राइवरो की बहाली पर भी सवाल उठाया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles