विजयीपुर के मझवलिया गांव पहुंचे मध निषेध मंत्री सुनील कुमार,
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): बिहार सरकार में मध निषेध,उत्पाद एव निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार शनिवार को विजयीपुर के मझवलिया गांव पहुंचे.जहां पिछले सप्ताह शराब पीने से एक चिमनी भठ्ठा पर दो मजदूरों की हुई मौत के बाद मझवलिया गांव के ही दो लोगों की गई आंख की रोशनी से पीड़ित रामध्यान गोंड से मुलाकात किया. उन्होंने पीड़ित रामध्यान गोंड से मुलाकात करने के बाद उनके साथ हुई घटना की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि अगर इस घटना को पहले ही प्रशासन की जानकारी दी गई होती तो शायद आज आंखों की रोशनी नही गई होती.जब यह घटना घटी उसी दिन प्रशासन के द्वारा इस घटना में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी ताकि सही समय पर सबका ईलाज कराया गया होता.लेकिन आपसभी लोगों ने जानबूझकर इस घटना को छुपाने का प्रयास किया.जिसका नतीजा आंखों की रोशनी चली गई.अगर उसी दिन यह मामला सामने आया होता तो आज आंखों की रोशनी बच गई होती. मंत्री ने कहा कि इस घटना की जानकारी मुझे मिली.इसमे जो भी पीड़ित है उन्हें गोपालगंज डीएम के माध्यम से सहायता दिया जायेगा. मंत्री मझवलिया बाजार पहुंचते ही बाजार में गाड़ी से उतर कर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लगभग एक किमी की दूरी पैदल चलकर मझवलिया गांव में पीड़ितों से मुलाकात की. वही विजयीपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार द्वारा दल बल के साथ मुस्तैद रहे. इस दौरान मौके पर विजयीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र राय, मुसेहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, मझवलिया पंचायत के मुखिया पती भूटूर राय, नवतन मुखिया सत्यप्रकाश सिंह, विवेकानंद पांडेय, अमरेन्द्र तिवारी,आमला पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन