
थावे में आज से किसान मेला का आयोजन, सारण प्रमंडल आयुक्त करेंगे उद्घाटन
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले में आज से शुरू हो रहा है किसान मेला। इसका उद्घाटन सारण प्रमंडल आयुक्त द्वारा सुबह 11 बजे से होमगार्ड ग्राउंड थावे में किया जायेगा। किसान मेला 1 मार्च तक चलेगा। इस मेले में जिले भर के किसान होंगे शामिल। फूल, फल, सब्जी की प्रदर्शनी लगेगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
विज्ञापन विज्ञापन