
बिहार में फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करे आवेदन
पटना (हथुआ न्यूज़): बिहार में फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती के जरिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू है।
पदों की संख्या : सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) द्वारा बिहार पुलिस फायरमैन के कुल 2380 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 1487 पदों पर पुरुषों एवं 893 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति होगी।
शैक्षणिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 112 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
सैलरी : इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के आधार पर 21,700 – 69,100 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
कैसे करें आवेदन : इन पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाकर 24 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है. परीक्षा संबंधित जानकारी आवेदन की अंतिम तिथि के बाद जारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन