
जुबेनाइल कोर्ट ने दो नाबालिकों को मस्जिद की सफाई करने की अनोखी सजा सुनाई
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): आज गोपालगंज जुबेनाइल कोर्ट ने दो नाबालिकों को एक अनोखी सजा सुनाई है दोनों नाबालिक अभियुक्तों को कोर्ट ने तुरकहा स्थित मस्जिद की साफ-सफाई करने की एक अनोखी सजा दी है. दोनों नाबालिक तीन साल पहले गोपालगंज दंगे में नामजद आरोपित बनाये गए थे दोनों नाबालिकों को जुबेनाइल कोर्ट के न्यायाधीश राकेश मणि तिवारी ने सजा सुनाई।