उचकागांव इंडेन गैस एजेंसी अमठा के ऑफिस में तीन कर्मचारियों को अपराधियो ने मारी गोली, दो की हालत गम्भीर
उचकागांव (हथुआ न्यूज़) : उचकागांव इंडेन गैस एजेंसी आमठा में दिन दहाड़े बेखौफ मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गैस एजेंसी के ऑफिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर एजेंसी के तीन कर्मचारियों को घायल कर दिया। एजेंसी के कर्मचारी अनिरुद्ध यादव के पेट मे दो गोली लगी है तथा धीरेंद्र बैठा के जांघ में एक गोली लगी है इन दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया है, वही अमीर हुसैन को पेट मे मामूली जख्म आया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों के तरफ से करीव 20 राउंड गोली चली है। गोली चलने की सूचना पर उचकागांव पुलिस पहुँच कर मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस ने मौके से कुछ जिंदा कारतूस और उसके खोखे भी बरामद किए है घटना क्यो हुई इसकी अभी सही से जानकारी नही प्राप्त हो सकी है पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि ये रंगदारी का भी मामला हो सकता है।
विज्ञापन