
सिसवनियां के एक व्यक्ति की गुजरात सड़क हादसे में मौत
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव के एक व्यक्ति की गुजरात मे ट्रक के चपेट में आने से मौत की खबर है बताया जाता है कि सिसवनीया निवासी बिनोद पांडेय अपने और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए गुजरात में किसी कंपनी में काम कर रहे थे अपने काम को खत्म कर वो अपने आवास पर लौट रहे थे तभी एक नियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है अपने परिवार के वही एकलौता सहारा थे। उनकी चार बेटिया और एक बेटा है बिनोद पांडेय कुछ ही महीने पूर्व अपनी एक बेटी का विवाह तय किया था।