बेतिया से आयी डॉग स्कॉयड टीम की सदस्य रोजी ने विजयीपुर में लिया शराब की टोह

विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी तथा एसडीओ द्वारा गठित पुलिस टीम के साथ बेतिया से आयी डॉग स्कॉयड की टीम ने विजयीपुर में सर्च अभियान चलाकर शराब की टोह ली है l
सोमवार को गठित टीम में विजयीपुर के एएसआई सुरेश सिंह, मंगल कुमार तथा अर्जुन कुमार ने दो दर्जन चौकीदारों के साथ थाना क्षेत्र के मठिया मुसहर टोली, मटियरी पोखरा पर चर्चित शराब माफिया व मझवलिया शराब कांड का चर्चित अभियुक्त सुभाष गोड़ के घरों को खंगाली ।
बेतिया से आया डॉग स्कॉयड की टीम ने सुभाष गोंड के घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी लिया l डॉग स्कॉयड की टीम में बेतिया के एएसआई कृष्णा कांत महतो तथा सिपाही अक्षय कुमार साथ में थेl एसआई महतो ने बताया कि इधर कई दिनों से जिले में सर्च अभियान चलाकर तलाशी की जा रही है l
वैसे आजकल शराब माफिया भूमिगत हो गये है l
गोपालगंज रेड जोन घोषित हो चुका है l
विजयीपुर में हुई सर्च अभियान में कही भी टीम को शराब नहीं मिला है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles