हथुआ प्रखंड के सभी कालाजार क्षेत्रों में होगा छिड़काव
हथुआ (हथुआ न्यूज़): बिहार स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर हथुआ प्रखंड के सभी कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव कार्य शुरू होगा। सोमवार को पीएचसी मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन चौधरी की अध्यक्षता बैठक आयोजित किया गया।जिसमें छिड़काव कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रखंड के 41 कालाजार प्रभावित गांव में एसपी सिंथेटिक फाइथ्रोएड का छिड़काव का काम शुरू किया जाएगा। प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन चौधरी ने बताया कि 4 टीमों द्वारा 35 कालाजार प्रभावित गांव में छिड़काव का काम शुरू किया जाएगा। छिड़काव कर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी घर में कोना, दरार इत्यादि कोई भी जगह नहीं छोड़ना है। छिड़काव कर्मियों को यह सख्त निर्देश दिया गया है केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर मोती कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के सभी कालाजार प्रभावित गांव में छिड़काव कर्मी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छिड़काव कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छिड़काव के दौरान कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर ,साबुन देकर यह कार्य कराया जाएगा। छिड़काव कर्मियों को कालाजार प्रभावित गांवों के सभी घरों में 12 फीट तक छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। प्रभावित सभी गांव में घर घर जाकर छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है।