बिहार में नल जल योजना पूरा नही करने वाले जनप्रतिनिधी पंचायत चुनाव में नही ले सकेंगे हिस्सा आदेश जारी
[simple-author-box]
पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि नल जल योजना कार्य पूरा नही करने वाले जनप्रतिनिधि पंचायती चुनाव में हिस्सा नही ले सकेंगे किन किन पंचायतो वार्डो में मुख्यमंत्री के अपेर निश्चय नल जल योजना पूरा नही हो पाई है विभाग इसकी जानकारी प्राप्त कर रही है आपको बता दे कि इसको लेके विभाग ने सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारियो को आदेश दिया है कि वे सभी जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना अनिवार्य रूप से दे दे ताकी उनके सामने चुनाव लड़ने को लेकर असहज स्थिती उतपन्न न हो