गोपालगंज जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, शराब बरामदगी को लेकर विजयीपुर, भोरे सहित कई प्रखंडों के चिमनी भट्ठों पर छापेमारी
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ जिले के विजयीपुर, भोरे सहित कई प्रखंडो में चिमनी भट्ठे पर छापेमारी की। रामपुर जगदीशपुर चिमनी भट्ठा से शराब के साथ 9 पियक्कड़ गिरफ्तार हुए, वही उत्पाद अधीक्षक ने चिमनी संचालक पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। विदित हो कि विजयीपुर प्रखण्ड के मझवालिया में जहरीली शराब कांड में हुई मृत्यु को लेकर प्रशासन कड़ा तेवर अपनाया हुआ है जहरीली शराब कांड में झारखण्ड के दो मजदूर जो चिमनी भठ्ठे पर काम करते थे ने अपनी जान गवाई थी, हालांकि अभी इस विषय मे जांच चल रही है कि उनकी मृत्यु कैसे हुई थी।