वायरल वीडियो : मझवालिया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान साउंड सेट गिरने से एक नर्तकी की मौत दो घायल
गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): वायरल वीडियो के अनुसार मझवालिया में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पर हो रहे आर्केस्ट्रा के दौरान डांस कर रही नर्तकियों पर साउंड सेट गिरने के कारण हुए दर्दनाक हादसे में जहा एक नर्तकी की मौत हो गयी वही दो नर्तकियां घायल हो हई। घटना के बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस में अफरा- तपडी मच गई, वही वीडियो देखने वाले कुछ लोगो का कहना है कि प्रतिमा विसर्जन के नाम पर आर्केस्ट्रा बांध कर नर्तकियों द्वारा फूहड़ और अश्लील नृत्य करवाने का फैशन चल पड़ा है खुलेआम देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है जिसके प्रकोप का नतीजा है ये घटना।