
जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, डीएम के आदेश पर विजयीपुर में छापामारी
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि विजयीपुर के मझवालिया गांव के इट भठ्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों की जहरीली शराब पीने से हालत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद डीएम के आदेश पर विजयीपुर के मठिया गांव में की गयी छापामारी, वही डीएम ने कहा कि दोषी पाए जाने पर लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही। मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विसरा को जांच के लिए रखा जाएगा सुरक्षित। वही इस घटना के बाद माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला कर उत्पाद एवं मद्य विभाग के मंत्री का पुतला फूंका। दो मजदूरों की मौत के बाद साथी मजदूरों को भेजा जा रहा है झारखण्ड। प्रशासन के लाख चौकसी के बावजूद न तो शराब की तस्करी रुक रही है और न ही इसके धंधेबाज। विदित हो की विजयीपुर प्रखण्ड उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती होने के कारण यहा बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी होती है, आये दिन शराब जप्ती और धंधेबाज पकड़े जाते है पर शराब के धंधे पर पुलिस अभी तक पूर्णरूपेण अंकुश नही लगा सकी है।
विज्ञापन