शांतिपूर्ण तरीके से हुआ प्रतिमा विसर्जन, लोगो ने जम कर उड़ाया गुलाल
गोपालगंज(हथुआ न्यूज़) : पूरे जिले में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। कल पूरे हर्षोउल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया था, जिसमे अन्य लोगो के साथ -साथ छात्रों ने बढ़-चढ़ कर पुजा में भाग लिया था। आज पूरे विधि-विधान के साथ सरस्वती माता के प्रतिमा का विसर्जन जिले के विभिन्न जलाशयों में किया जा रहा है। प्रतिमा विसर्जन के समय किसी तरह का कोई अशांति न फैले इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद है। हथुआ प्रखण्ड के सबेया तालाब में दर्जनों प्रतिमा का विसर्जन किया गया, जिसमे सबेया, रघुआ, धरनीहाता, कांधगोपी इत्यादि गांवो के सैकड़ो नवयुवको ने पूरे भक्ति भाव से माता के प्रतिमा को विसर्जन किया। विसर्जन के समय अनेक जनप्रतिनिधि और छात्र भीड़ को नियंत्रित भी कर रहे थे जिसमें प्रमोद शर्मा, विमलेश यादव, प्रमेंद्र कुमार, राधेश्याम साह, काली बाबा, राजेश शर्मा, मनु, चन्दन, अर्जुन, राजू सिंह तथा राजेन्द्र इत्यादि थे।
विज्ञापन