
कपरपुरा मीरगंज में एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पति हिरासत में
हथुआ (हथुआ न्यूज़ ): सोमवार की आधी रात्रि को मीरगंज सबेया मुख्य मार्ग पर कपरपुरा गांव के पास में एक विवाहिता की रहस्यमई तरीके से मौत होने से खलबली मच गई। मृतका 30 वर्षीय प्रीति कुमारी बताई जाती है जो स्थानीय निवासी सतीश प्रसाद की पत्नी है घटना के बारे में बताया जाता है कि पति पत्नी दोनों रात्रि में एक साथ सोए हुए थे पर सुबह होने पर पत्नी प्रीति कुमारी मरी हुई मिली। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना था कि पति पत्नी की आपस मे कलह होने पर मृतका ने आत्महत्या कर ली है वही मायके वालों ने आरोप लगाया कि प्रीति की उसके पति सतीश प्रसाद ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस बीच घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने मौके से उसके पति सतीश प्रसाद को भी हिरासत में ले लिया है।
मात्र 4 वर्ष पहले ही हुई थी प्रीति की शादी। मामले में बताया जाता है कि मृतका का पति सतीश प्रसाद आदतन शराबी है और एक बच्चे के पिता होने के बावजूद रोजाना शराब पीकर आता था और पत्नी से मारपीट करता था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है