हथुआ में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले के हथुआ में आज सोमवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में हजारो की संख्या में बेरोजगार युवक शामिल हुए। हथुआ के बरवा कपरपुरा हाई स्कूल के मैदान में जीविका समूह के द्वारा आयोजित इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन द्वारा किया गया । हथुआ एसडीएम ने कहा कि गोपालगंज में बेरोजगार युवाओं को स्किल के आधार पर उन्हें रोजगार दिया जाएगा। जिसके लिए कई कंपनियों के द्वारा स्टाल लगाया गया है।
वही प्रभात कुमार मण्डल ने बताया कि कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में करीब 850 से ज्यादा पदों के लिए विभिन्न कंपनियां शामिल हुई थी, जहां भारी संख्या में आवेदक शामिल हुए ।