
बाल विकास परियोजना फुलवरिया में ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप के बैठक में मॉड्यूल-18 पर हुई चर्चा
फुलवरिया (हथुआ न्यूज़) : आज बाल विकास परियोजना फुलवरिया में ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप(BRG) का बैठक किया गया, बैठक में ” कुपोषण और मृत्यु से बचने के लिए बीमारियों से बचाव -18″ थीम पर चर्चा की गई। चर्चा में बताया गया कि कुपोषण और मृत्यु से शिशुओं को बचाने के लिए पहले बीमारियों से बचाव आवश्यक है। एक बार बीमार हो जाने पर शिशु कुपोषित हो जाएगा और शिशु बार बार बीमार पड़ेगा अतः बीमार शिशुओं के पोषण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। फुलवरिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजीव रंजन कुमार द्वारा बताया गया कि विशेष साफ-सफाई का ध्यान रख कर ही बच्चे को संक्रमण से बचाया जा सकता है, बच्चे को छूने से पहले निश्चित तौर पर हाथ धुलना चाहिए, बच्चो को छह माह से पहले मां के दूध के अलावा कुछ भी नही देना चाहिए तथा बीमार होने पर तुरन्त अस्पताल पहुंच कर चिकित्सक से दिखाना चाहिए। बच्चो को
बोतल से दूध नही पिलाना चाहिए इससे संक्रमण का हमेशा खतरा बना रहता है। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मेराज द्वारा बताया की इस बैठक के बाद सेक्टर मीटिंग में महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा सेविकाओ को इसके बारे में बताया जाएगा। बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, केयर के ब्लॉक मैनेजर कुमार सोनू, एलएस तबस्सुम नाहिद, शशिकला, ए.एन.एम नीलम कुमारी तथा बीपीए सत्यम कुमार मौजूद थे।
विज्ञापन