राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता से लौटे खिलाड़ियों का शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन द्वारा सम्मानित किया गया

गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगीता से लौटे खिलाडियों को सोमवार को शरण्य राष्ट्रिय मानवधिकर एवं अपराध विरोधी संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यकर्म की शुरुवात इस संगठन के राज्य समिति सदस्य, विकाश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा खिलाडियों को मेडल व सर्टिफ़िकेट दे कर किया गया, साथ में संगठन से राजेश कुमार सिन्हा सी ए रोनित कुमार श्रीवास्तव सूर्य सत्यम के डायरेक्टर अभिजीत गौरव थे। पिछले दिनों राज्य कराटे प्रतियोगीता मे रितु ध्वज ने सिल्वर तथा अभिषेक कुमार, साहबाज खान, सत्यम कुमार व फरहान अली ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। इसके साथ-साथ इनके कोंच मकबूल वारिश तथा मार्शल-आर्टिस्ट मुहम्मद साहिल सैफ़ी को मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया। सारे खिलाडियों को भविष्य मे और बेहतर करने की सुभकामनाएँ भी दी गई ।

विज्ञापन


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles