देश 14 फरवरी को कभी भूल नही सकता, भारतीयों के लिए किसी काली रात से कम नही 14 फरवरी- बजरंग दल
हथुआ (हथुआ न्यूज़): वैलेनटाइन डे को पूरा विश्व प्यार और स्नेह का दिन मानता है लेकिन 14 फरवरी को जो जख्म फुलवामा के द्वारा दिया वो कोई भी भारतीय इसे कभी भुला नही सकता। कश्मीर के पुलवामा में कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 14 फरवरी 2019 को सैनिकों की टुकड़ी पर हमला करके हमारे देश के 44 वीर जवानो को शहीद कर दिया था। रविवार को राष्ट्रीय बजरंग दल ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागांव,में 14 फरवरी को शहीद दिवस के रुप में मनाया।
राष्ट्रीय बजरंग दल हथुआ के द्वारा पुष्प अर्पित कर 2 मिनट के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और वीर शहीदों को नम आंखों से याद किया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल हथुआ के उपाध्यक्ष सोनू बाबा ने कहा- शहीद सैनिकों के नाम पर वेलेन्टाइन डे का त्याग करें देशवासी क्योकि देशवासियों के लिए किसी काली रात से कम नहीं है 14 फरवरी। इस दौरान रात को कैंडल मार्च भी निकाला जयेगा। मौके पर, राजेश्वरी पांडेय, विजय प्रसाद, मोनू कुमार, संजीव यादव, भुना यादव, सुनील प्रसाद,हीरालाल प्रसाद, नगीना राम, विकास ,प्रिंस,अंकुल, निकेश, मौजूद रहे