विजयीपुर थाना परिसर में लगे जनता दरबार में तीन विवादों की हुई सुनवाई
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाना परिसर में अंचल निरीक्षक संजय यादव तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जनता दरबार लगाकर आये तीन वादों की सुनवाई किया. पहला मामला घाट बन्धौरा के साहब मियां तथा मुलाजिम के जमीन संबंधित मामले में विपक्षी को नोटिस देकर अगली तारीख पर सुनवाई का निर्देश दिया गया. दूसरा मामला बड़ाहरा के विनोद गुप्ता वो विरेंदर तथा सुरेंद्र गुप्ता में अगले शनिवार को आने के लिए नोटिस निर्गत किया गया. वहीं तीसरा मामला मझवलिया के जनार्दन साह तथा राजकिशोर साह के बीच का है. जिसमें अगले शनिवार को आने का निर्देश दिया गया. इस प्रकार जनता दरबार में लंबित 3 विवादों की सुनवाई की गई.
विज्ञापन