राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा नयागांव हथुआ में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा हथुआ के नयागांव मध्य विद्यालय में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे गोपालगंज व सीवान जिले के कई टीमों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। फाईनल मैच सीवान और कदम मोड़ के बीच खेला गया जिसमें सीवान की टीम ने कदम मोड़ को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया। मैच का उद्घाटन हथुआ विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर द्वारा किया गया। मौके पर आयोजक कर्ता सोनू बाबा, मोनू भाई ,रानू भाई, भुलाई सिंह, विकास कुमार, संजीव कुमार, नीरज कुमार,अंकुल कुमार इत्यादि सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थेंं।