सरस्वती पूजा को लेकर विजयीपुर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने को ले विजयीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष तथा बीड़ीओ की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. विगत पूजा जैसे दशहरा, दीपावली में जिस प्रकार का प्रशासनिक निर्देश था उसका अक्षरसह पालन करना होगा. मंदिर में स्थापित मूर्ति, घर में मूर्ति या फोटो लगाकर पूजा करना है.भीड़ भाड़ तथा डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कोविड-19 का पालन करने में ही सबकी भलाई है. कोवीड का टीका लगना प्रारंभ है. आने वाले दिनों में जब सबको टीका लग जाएगा तो सभी सुरक्षित हो जाएंगे. विगत एक वर्षो से समर्पण मानव जीव पर इस महामारी का घोर संकट छाया हुआ है. सरकार टीका लगाकर इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में बीड़ीओ अंजू कुमारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, भाजपा नेता मनोज मिश्रा, मुक्तिनाथ तिवारी, केशव पटेल ,सुरेंद्र ठाकुर, बुलेट राम, मनीष सहित तमाम थाना क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया.