
गैंगरेप वीडियो वायरल में तीन आरोपी गिरफ़्तार
मीरगंज(हथुआ न्यूज): मीरगंज थाने के जिगना गांव की एक युवती का मनचलों द्वारा गैंगरेप कर वीडियो वायरल करने के आरोप में एसपी के निर्देश पर मीरगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ कर रही है, पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाईल फोन भी जप्त किया है।