भारत में बिटक्वाइन और दूसरे क्रिप्टोकरेंसी पर लग सकता है बैन, लेनदेन पर देना पड़ सकता है जुर्माना
हथुआ न्यूज़ : विगत कुछ दिनों में भारत के साथ-साथ पूरे विश्व मे बिटक्वाइन की कीमत उच्च स्तर पर पहुंच गई। भारत मे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालो के लिए आने वाला दिन शायद कष्टदायक साबित हो क्योकि भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर नकेल कसने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में यह साफ किया था कि एक उच्च-स्तरीय कमेटी ने सभी वर्चुअल करेंसी को भारत में बैन करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने कहा कि क्रिप्टो एसेट्रस को अवैध गतिविधियों व पेमेंट सिस्टम से खत्म करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसलिए निवेशकों के बीच यह आशंका गहरा रही है कि सरकार बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को बैन करने का फैसला कर सकती है। एक मोटे अनुमान के अनुसाल देश में डेढ़ से दो करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी खरीदी गई है। आपको बता दे कि वर्चुअल करेंसी बिटक्वाइन पर सरकार का कोई नियंत्रण नही है वर्तमान समय मे एक बिटक्वाइन की कीमत 35 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गयी है जबकि नवम्बर 2020 में इसकी कीमत 8 लाख रुपये थी। वास्तव में बिटक्वाइन कोई करेंसी न होकर यह एक कंप्यूटर जेनरेटेड एक प्रोगरामिंग कोड है। कुछ देशों ने इसे करेंसी के रूप में मान्यता भी दी हुई है।