हथुआ के चैनपुर में मुखिया प्रत्यासी को चुनाव नही लड़ने की दी गयी धमकी, रंगदारी में तीन लाख रुपये की मांग
हथुआ न्यूज़ : हथुआ प्रखण्ड के चैनपुर पंचायत के मुखिया प्रत्यासी यशवंत राय ने तीन लाख की रंगदारी मांगने एवं मुखिया का चुनाव नही लड़ने तथा बात नही मानने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी मिलने की एक लिखित शिकायत हथुआ थाने में दी है। यशवंत राय ने अपने लिखित बयान में कहा है कि वे जब सुबह सो कर उठे तो उनके ओसारा में एक चिट्ठी तथा दूसरा मोटरसाइकिल पर रखा मिला जिसमे लिखा गया था की तुमको मुखिया का चुनाव नही लड़ना है यदि बात नही मानोगे तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा साथ ही मुझे तुमको तीन लाख की रंगदारी भी देना पड़ेगा। लिखित बयान में मुखिया प्रत्याशी ने पुलिस से अपने एवं अपने परिवार के जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। इस घटना से मुखिया प्रत्याशी का पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा है।