सीवान के मैरवा में एक व्यक्ति की काटकर निर्मम तरीके से हत्या, बोरे में मिली थी लाश
हथुआ न्यूज़ : सीवान जिले में एक शख्स की निर्मम तरीके से हत्या के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है जिस तरीके से हाथ, पैर, सिर काट कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है उससे साफ लगता है कि हत्या प्रतिशोध लेने के लिए की गई है। अवैध संबंध भी हो सकता है हत्या का कारण। घटना जिले के मैरवा की है. मृतक के दोनों पैर-हाथ को काट दिया गया. साथ ही सिर को भी धड़ से अलग कर दिया गया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद शव को बोरी में कसकर मैरवा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित कूड़ा के ढेर में फेंक दिया गया था।
बुधवार को जब कुछ लोगों ने बोरी में शव को देखा और तो यह बात इलाके में आग की तरह फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना मैरवा पुलिस को दी। पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। घंटों बाद शव की पहचान माल गोदाम रोड के चाय विक्रेता छोटेलाल पटेल के पुत्र राजेश कुमार पटेल के रूप में हुई। वह मंगलवार की रात 8 बजे से लापता था।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में दो लोगों को हिरासत में ले लिया, उनसे पूछताछ की जा रही है। सीवान एसपी अभिनव कुमार ने दोनों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। यह मामला प्रथम दृष्टया पूरी तरह से अवैध संबंध का लग रहा है
सीवान एसपी ने कहा कि अभी इस मामले की जांच की जा रही जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही राजेश का दोनों पैर, दोनों हाथ और सिर कहां है, इसकी भी तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है यह अवैध संबंध का भी मामला हो सकता है।