शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठम का “समाजिक जागरूकता” कार्यक्रम बसंतपंचमी के दिन भागलपुर में प्रस्तावित
हथुआ न्यूज़ : देश मे कार्यरत शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन द्वारा बसंतपंचमी के दिन भागलपुर में एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमे भारत के सभी राज्यो एवं जिलों में संगठन विस्तार के लिए के लिए एक रणनीति बनाई जाएगी और संगठन विस्तार का काम शुरु किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशान सिन्हा ने बताया कि पूरे बिहार में सभी जिलों के अंदर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना है जिसके अंतर्गत अलग अलग जिलों के संगठन पदाधिकारी अपने स्तर से बच्चों एवं समाज के निम्न स्तर के लोगो को जागरूक एवं मदद करेंगे। अन्य वर्ग के लोगो को भी संगठन धरातल पर जोड़कर समाज के प्रति सकारात्मक संदेश देने का भी काम करेगा जिससे हर वर्ग के लोग एक दूसरे की मदद करते हुए समाज को सकारात्मक तरीके से आगे ले जा सके। संगठन के राज्य समिति सदस्य विकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी बसंतपंचमी को भागलपुर में संगठन विस्तार के लिए एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमे गोपालगंज और सीवान के सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे, कार्यक्रम में संगठन विस्तार के रूप-रेखा पर चर्चा कर तेजी से संगठन विस्तार का कार्य किया जाएगा एवं संगठन के कार्यो को जन -जन तक पहुँचाया जाएगा।