विजयीपुर के खनुआ नदी के मधवा घाट,खुटहा घाट एव छितौना घाट पर पुल बनाने हेतु हुई पैमाईस
हथुआ न्यूज़ : विजयीपुर प्रखंड के खनुआ नदी के मधवा घाट एव खुटहा घाट पर पुल निर्माण के लिए पैमाईस किया गया. इसके साथ ही प्रखंड के छितौना घाट पर भी पैमाईस किया गया. प्रखंड के तीनो घाट पर पुल नही रहने के कारण तीन दर्जनों गांव के लोगों को जबरदस्त कठिनाई झेलनी पडती है. बताया जाता है कि मधवा घाट के पुल निर्माण हो जाने से यूपी के भटनी रेलवे स्टेशन जाने के लिये विजयीपुर प्रखण्ड के मिश्र बन्धौरा, घाटबन्धौरा, छितौना टोला, गोईताटोला, मधवाटोला, मटियरी, सुदामाचक, वनकटा, छरिदहां, मझवलिया,विक्रमपुर सहित दर्जनों गांव के लोगों को ट्रेन पकडने के विजयीपुर -नवतन से न जाकर अब सिधे इस मार्ग से होकर जाना पडेगा. इस रूट से जाने पर समय तथा दुरी व खर्च की बचत होगी. वही खुटहा घाट पर पुल बनने से प्रखंड के चौमुखा, भरपुरवा, खीरीड़ीह, बंन्धौरा घाट,मझवलिया सहित अन्य पंचायत के दर्जनो गांव के हजारो लोगो को यूपी से बिहार एव बिहार से यूपी आने जाने में सहुलियत रहेगी.चूंकि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण प्रखंड के अधिकांश परिवारो को रिस्तेदारी यूपी में है. प्रखंड के माधवा घाट एव खुटहा घाट पुल के निर्माण होने से रोजाना हजारो लोगो को आने जाने में अब परेशानिया नही होगी. बता दे प्रखंड के इस खनुआ नदी पर तीन जगहो पर रोजाना हजारो लोग जान जोखिम में डा़ल कर चचरी के सहारे आते जाते है.लेकिन पुल निर्माण हो जाने से आने जाने वाले लोगों की समस्या दूर हो जायेगी.तो वही छितौना घाट का पुल बनने से कुटिया, अहियापुर, मुसेहरी सहित अन्य पंचायत के दर्जनो गांवो के लोगो का भी सम्पर्क प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जायेगा. यहा बरसात शुरु होते ही दर्जनो गांवो का प्रखंड मुख्यालय से तीन चार माह तक सम्पर्क पानी लगने के कारण टूट जाता है. ज्यादा जरुरी पड़ने पर ही अहियापुर एव कुटिया पंचायत के लोग सात के बदले बीस किमी की दूरी तय कर मुख्यालय पहुंचते है. विजयीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि भोरे के विधायक सुनिल कुमार ने लोगो को वादा किया था कि चुनाव के बाद सबसे पहले इन पुलो को बनवाया जायेगा.जिसको लेकर सेतु के प्रधान सचिव से मुलाकात कर प्रखंड के इन पुलो को बनवाने की मांग की है. जिसको लेकर पटना एव गोपालगंज से आये इंजिनियरो ने इन पुलो का पैमाईस किया है. बहुत जल्द ही पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा.इस मौके पर पैमाईस के दौरान मुख्तार अंसारी, रामधनी साह,पूर्व मुखिया गिरीश राय, मुन्ना पांडेय सहित अन्य दर्जनो लोग मौजूद रहे.