वाई-फाई चौपाल के तहत कांधगोपी में इंटर नेट केबल बिछाया गया
[simple-author-box]
हथुआ : भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ” घर घर फाइबर योजना” वाई-फाई चौपाल के तहत हथुआ प्रखण्ड के कांधगोपी पंचायत में वाई-फाई इंटरनेट केबल तेजी से बिछाया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट बिहार में सर्वप्रथम शुरू किया गया है इसके तहत सरकारी संस्थानों को फ्री में इंटरनेट दिया जाएगा साथ ही आम जनता को भी इसकी सुविधा मिलेगी पर इसके लिए शुल्क चुकाना होगा। हथुआ प्रखण्ड में यह काम बसुधा केंद्र व सीएसपी संचालक ब्रजनंदन सिंह के द्वारा कराया जा रहा है ब्रजनंदन सिंह ने बताया कि पूरे हथुआ प्रखण्ड में 31 मार्च से पहले वाई-फाई केबल बिछा कर कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। वाई-फाई चौपाल के तहत बीएसएनएल सरकारी निकायों के लिए फ्री एवं अन्य के लिए बेहद सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराएगा