
हरियाणा के जींद ज़िले में महापंचायत के दौरान स्टेज टूटा, राकेश टिकैत समेत कई नेता मंच से नीचे गिरे
हथुआ न्यूज़ : केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए हरियाणा के जींद में आयोजित ‘महापंचायत’ के दौरान वह मंच टूट गया, जिस पर भारतीय किसान यूनियन प्रमुख राकेश टिकैत और अन्य किसान नेता बैठे हुए थे. महापंचायत जींद के कंडेला गांव में आयोजित हुई, जिसमें कई खाप नेताओं ने भी हिस्सा लिया. इसका आयोजन टेकराम कंडेला की अगुवाई में सर्व जातीय कंडेला खाप ने किया था.