बिहार में अविवाहित लड़कियों को 12वी पास करने पर 25 हजार एवं ग्रेजुएट होने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी
हथुआ न्यूज़ (पटना): नीतीश कैबिनेट विस्तार को लेकर जारी चर्चाओं के बीच मंगलवार को नीतीश कैबिनैट की बैठक सम्पन्न की गई. बैठक में कुल 21एजेंडों पर मुहर लगी है. इन सभी एजेंडों में सबसे महत्वपूर्ण फैसला शिक्षा विभाग से संबंधित लिया गया है. इस फैसले के बाद अब बिहार में अविवाहित लड़कियों को 12वीं पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएट पास होने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जो सात निश्चय पार्ट-2 की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने राज्य में महिला सशक्तिकरण को लेकर वादे किए थे. अब सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश ने उसपर अमल करना शुरू कर दिया है.