सिवान दाहा नदी पुल तोड़ने के क्रम में जेसीबी गिरा पानी मे बाल बाल बचे लोग
हथुआ न्यूज़: सिवान के पुराने लाइफ लाइन कहे जाने वाले अति व्यस्तम दहा नदी पुल जर्जर अवस्था मे होने के कारण इसे तोड़ा जा रहा है पुल तोड़ने के क्रम में एक जेसीबी पुल से नीचे जा गिरा इस दुर्घटना में बाल बाल बचे लोग, जेसीबी के नीचे गिरने से ज्यादा जान माल का नुकसान हो सकता था