25 जनवरी से मोबाईल में डाउनलोड कर सकेंगे वोटर आईडी कार्ड
[simple-author-box]
हथुआ न्यूज़ : अब भारत के लोगो को अपना वोटर आईडी कार्ड खोने या खराब होने पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां तक की इसे दोबारा पाने के लिए भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। चुनाव आयोग ने वोटर आईडी कार्ड को डिजीटल कर देशवासियों को राहत दी है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज इसकी शुरुआत कर दी है।
इसके तहत आज से देशवासियों के लिए वोटर आईडी को डाउनलोड किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। अब पिछले साल नवंबर-दिसंबर में वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर चुके लोग 31 जनवरी तक इसे डिजिटल फॉर्मेट में ले पाएंगे। इसके बाद एक फरवरी से सभी मतदाताओं को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड स्कीम को शुरू किया है। इसके तहत लोग अब अपने मोबाइल में वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। वह इसका प्रिंट आउट भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।