कांधगोपी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु ऐच्छिक समर्पण अभियान चलाया गया
हथुआ न्यूज़ (हथुआ,): श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु ऐच्छिक समर्पण कार्यक्रम के तहत हथुआ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता सतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांधगोपी पंचायत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं हिन्दू नवयुवकों ने पूरे गांव से समर्पण राशि को एकत्रित किया। श्रीराम मंदिर के लिए लोगो ने खुले दिल से श्रद्धापूर्वक राशि को समर्पित किया, लोगो से बात करने पर पता चला कि लोगो के मन मे बस एक ही इच्छा है श्रीराम मंदिर के पावन कार्य मे उनके द्वारा समर्पित धन के एक अति शुक्ष्म हिस्से का भी सदुपयोग हो जाये तो ये जीवन सफल हो जाएगा। श्रीराम हिन्दुओ के लिए सबसे बड़े आराध्य है, घर-घर जाकर समर्पण राशि एकत्रित करने वाले दल में राकेश वर्मा, विकास श्रीवास्तव, परमेन्द्र सिंह, वीरेश सिंह, सौदागर सिंह समेत दर्जनों रामभक्त शामिल थे।