
हथुआ प्रखंड प्रमुख सोनामती देवी द्वारा बेसहारो के बीच कंबल का वितरण
हथुआ न्यूज़ : कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच गरीब बेसहारो के ठिठुरते बदन को सहारा देने के लिए हथुआ प्रखंड प्रमुख सोनामती देवी ने एक सराहनीय पहल करते हुए कांधगोपी पंचायत में अत्यंत गरीबी में जीवन-बसर कर रहे लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया। इस नेक काम मे वार्ड 7 के पंच प्रमोद शर्मा ने भी सहयोग प्रदान किया। इस कड़ाके की ठंड में कम्बल पाकर लालमती देवी, बैजनाथ सिंह, भागमनी देवी, शायदा खातून और लालमती देवी के चेहरे खिल उठे। कम्बल प्राप्त करने वाले गरीब लाभर्थियों ने बताया की इस हाड़ कपा देने वाले ठंड में ये कम्बल हमलोगों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नही अब रात चैन से कटेगी। प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता सतेंद्र शर्मा ने बताया की क्षेत्र के सच्चे अर्थों में गरीब लोगों के मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।