आज अमेरिका को मिला 46वा राष्ट्रपति, जो बाइडेन और भारतीय मूल की कमला हैरिस ने ली शपथ
हथुआ न्यूज़: अमेरिका के लोकतंत्र के लिए आज बड़ा दिन है. बीते दिनों तमाम चुनौतियों और संघर्षों से गुजरने के बाद आखिरकार अमेरिका को उसका 46वां राष्ट्रपति मिल गया. बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने भारतीय समयानुसार रात 10:18 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ ली, उनके साथ कमला हैरिस ने उप-राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण की. बेहद कड़ी सुरक्षा और कोरोना के चलते खास तैयारियों के बीच राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अमेरिकी संसद कैपिटल के सामने आयोजित किया गया था.
बीते 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को मात दी थी और इससे अमेरिका में काफी उथल पुथल मचा था।