मिश्रबतरहा में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत
हथुआ न्यूज़ (फुलवरिया) : मिश्रबतरहा बाजार में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में धक्का मार दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी एवं पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। महिला फुलवारिया प्रखंड के सेमरबारी गांव की रहने वाली थी। बताया जाता है कि बाइक में ट्रक टकराने से महिला रोड़ पर ही गिर गई थी जिसे ट्रक ने कुचल कर काफी दूर तक घसीट दिया जिससे कारण महिला की घटनास्थल पर ही तुरन्त मौत हो गयी। मौत से गुस्साए लोगों ने मिश्रबतरहा चौराहे को घेर कर जाम कर दिया।