एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने किया पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह
हथुआ न्यूज़ (गोपालगंज): एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय द्वारा कल गोपालगंज में रंजीता भवन पर जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह 25 जनवरी तक चलेगा जिसमे पंचायत प्रतिनिधि, शक्ति केंद्र प्रभारी सहित तमाम पदों पर कार्यरत सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम है। इस सम्मान समारोह से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है सम्मान समारोह में आदित्य नारायण पांडेय ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा और समय समय पर उन्हें सम्मानित किया जाता रहेगा। मौके पर हथुआ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता सत्येन्द्र शर्मा, भाजपा के जिला प्रवक्ता पिंटू लाल श्रीवास्तव, कांधगोपी पंचायत प्रतिनिधि विकास श्रीवास्तव के साथ ही जिले के अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे