पूरी व्यवस्था के साथ आज गोपालगंज में कोविड टीकाकरण की शुरुआत।
हथुआ न्यूज़: आज पूरी तैयारी के साथ गोपालगंज जिले के आठ स्थानों पर कोविड टीकाकरण शुरू हो गया। रेफरल अस्पताल फुलवारिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन की देख रेख में पूरी तैयारी की गई है प्रखंड विकास पदाधिकारी खुद मौके पर कमान संभाले हुए है। टीकाकरण के किये रजिस्ट्रेशन काउंटर, डेटा इंट्री काउंटर, टीकाकरण काउंटर बनाया गया है। टीका लेने वाले कर्मियों के बैठने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई है। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ0 राजीव रंजन कुमार ने बताया की टीकाकरण के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है इसके लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने के लिए तैयार है साथ ही यदि किसी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियां उत्तपन्न होती है तो इसके लिए भी पहले से तैयारी करके रखी गयी है। रेफरल अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं ए. एन. एम. को अस्पताल पर अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सहयोगी संस्था केयर के प्रखंड प्रबंधक कुमार सोनू, डब्लू.एच्.ओ. के दुर्गेश पांडेय, बीसीएम सुनील कुमार भी मौके पर व्यवस्था सम्भाले हुए थे।