16 जनवरी को होने वाले बहुप्रतीक्षित कोविड टीकाकरण की सारी तैयारियां हुई पूरी
हथुआ न्यूज़ : पूरे भारत मे 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है बहुप्रतीक्षित कोविड-19, टीकाकरण जो कोरोना के संक्रमण से बचायेगा। इसके लिए राज्य, जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गोपालगंज में इस टीकाकरण के लिए आठ सेंटर बनाया गया है। जिसमे गोपालगंज का अम्बेडकर भवन, सुमन हॉस्पिटल, बैकुंठपुर, थावे, कुचायकोट, पंचदेवरी, सिधवलिया और रेफरल अस्पताल फुलवरिया है। रेफरल अस्पताल फुलवरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजीव रंजन कुमार ने बताया कि फुलवरिया में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने फुलवरिया का दौरा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ने बताया की टीकाकरण के लिए नामित टीकाकरण कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है जो नियत समय पर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कर देंगे। बीसीएम सुनील कुमार ने बताया की टीकाकरण के दिन सभी आशा फैसिलिटेटर को भी साइट पर रहने के लिए निर्देश दिया गया है। टीकाकरण के लिए रेफरल अस्पताल में टेंट लगाया गया है साथ ही सभी जगहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है जिससे टीकाकरण के कार्यो पर सतत निगरानी रखी जा सके।