साप्ताहिक ए. एन. एम. मीटिंग में आर. सी. एच रजिस्टर को अपडेट करने दिशा-निर्देश दिया गया
फुलवरिया : रेफरल अस्पताल फुलवरिया में साप्ताहिक ए. एन. एम. मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र के सभी ए. एन. एम. को आर.सी.एच. रजिस्टर को अपडेट कराने का दिशा-निर्देश प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा दिया गया। इसमें उस क्षेत्र की सभी योग्य दम्पतियों का सर्वे कर आर.सी.एच. रजिस्टर में दर्ज
करना अनिवार्य है प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा की जाएगी की कितने रजिस्टर को पोर्टल पर अपलोड किया गया। इससे सभी गर्भवती माताओ एवं शिशुओं के स्वास्थ्य की ट्रैकिंग करने में सहूलियत होगी।