बिहार में कोल्ड डे को लेकर चेतावनी, पछुआ सर्द हवा से पारे में आई गिरावट, और दो दिनों तक बनी रहेगी कनकनी.

पटना (हथुआ न्यूज़): बिहार में 31 जनवरी से पहले लोगो को कड़कड़ाती ठंड राहत मिलने की उम्मीद नही दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के लोगों को अभी अगले दो दिनों तक ठंड से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. इतना ही नहीं बल्कि पटना मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे को लेकर चेतावनी भी जारी कर दिया है. शुक्रवार को प्रदेश में पहाड़ी राज्यों से आ रही सर्द पछुआ हवा का प्रवाह प्रदेश में दूसरे दिन भी जारी रहा. यही वजह है कि बिहार में पारे में गिरावट देखने को मिल रही है और लोगों को कनकनी का अहसास हो रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले दो दिनों तक लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पछुआ हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटा है. बीते शुक्रवार को सर्द हवा के कारण दिन में धूप निकलने के बावजूद लगभग सभी जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई. गया जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की गिरावट के साथ 20.6 डिग्री सेल्सियस, पटना का अधिकतम तापमान 19.2 और भागलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे आने के कारण 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम के प्रभाव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोल्ड डे की स्थिति बने रहने के साथ पांच दिनों तक प्रदेश का मौसम भी शुष्क बना रहेगा. दो दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहेगा. पिछले 24 घंटों के दौरान गया, रोहतास, डेहरी और दरभंगा में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. शुक्रवार को जीरादेई (सिवान) सबसे ठंडा प्रदेश रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जिन जिलों में कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की है वे है-
पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सारण, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया. इन जिलों में दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129