केंद्र एवं राज्य सरकारों ने कई विभागों में निकाल रखी है सरकारी नौकरियां, आवेदन करना है तो शीघ्रता करे

पटना ( हथुआ न्यूज़): सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। लेखा निदेशालय, गोवा सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट – goa.gov.in पर अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार गोवा अकाउंटेंट भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 10 मई 2021 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई 2021 है। सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (CCRAS) ने अपने वेबसाइट cras.nic.in पर मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), प्रोग्राम मैनेजर, जूनियर प्रोग्राम मैनेजर और डेटा असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।उम्मीदवार 10 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
वेस्टर्न रेलवे (WR) ने CCC, मुंबई, सेंट्रल और CHC-वलसाड, मुंबई डिवीजन में COVID अलगाव वार्ड में CMP, नर्सिंग सिस्टर और हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 11 मई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन 13 मई को निर्धारित ऑनलाइन वीडियो इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
DFCCIL में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क
जूनियर मैनेजर (यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस) – 1000 रु, एग्जीक्टिव (यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस) – 900 रु, जूनियर एग्जीक्टिव (यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस) – 700.00 रु DFCCIL में आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा
जूनियर मैनेजर – 18-27 वर्ष, एग्जीक्टिव – 18-30 वर्ष, जूनियर एग्जीक्टिव – 18-30 वर्ष, आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवा ऑफिशियिल नोटिफिकेशन देखें।
DFCCIL में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान
DFCCIL एग्जीक्टिव वेतनमान – वेतन 30,000-1,20,000 (आईडीए वेतनमान) , DFCCIL जूनियर एग्जीक्टिव वेतनमान – 25,000-68,000 रुपये (आईडीए वेतनमान), DFCCIL जूनियर मैनेजर वेतन -50,000-1,60,000 रु
DFCCIL में रिक्त पदों का विवरण
एक्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस एंड बीडी) – 237एक्जीक्यूटिव (सिविल) – 73 पदएक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 42 पदएक्जीक्यूटिव (सिग्नल और दूरसंचार) – 87 पदएक्जीक्यूटिव (मैकेनिकल) – 3 पदजूनियर एक्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस एंड बीडी) – 225 पदजूनियर एक्जीक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन) – 145 पदजूनियर एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 135 पदजूनियर एक्जीक्यूटिव (मैकेनिकल) – 14 पदजूनियर मैनेजर (सिविल) – 31 पदजूनियर मैनेजर (ऑपरेशंस एंड बीडी) – 77 पदजूनियर मैनेजर (मैकेनिकल) – 3 पद
DFCCIL में कई पद खाली
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL), भारत सरकार (रेलवे मंत्रालय) के प्रशासनिक नियंत्रण में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने जूनियर एग्जीक्टिव, एग्जीक्टिव और जूनियर मैनेजर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 24 अप्रैल 2021 से 23 मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 1074 है
KPSC में आवेदन की अंतिम तिथि
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 02 जून 2021 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
KPSC में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान
क्लर्क – 19000-43600 रुपएजूनियर टाइपिस्ट क्लर्क – 5250-8390 रुपएजूनियर क्लर्क – 5120-14640 रुपए (PR)LDC – 9190 – 15780 रुपए (PR)जूनियर मैनेजर (अकाउंट) – 39500-83000 रुपएअसिस्टेंट इंजीनियर – 39500 – 83000 रुपएस्टेट टेक्स ऑफिसर – 39,500 – 83,000 रुपएवेतनमान की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
KPSC में रिक्त पदों का विवरण
केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क के रिक्त पदों की कुल संख्या 9 है, जूनियर टाइपिस्ट क्लर्क के कुल 1 पद रिक्त है। जूनियर क्लर्क के रिक्त पदों की संख्या 3 है, LDC का 1 पद रिक्त है। जूनियर मैनेजर (अकाउंट) के रिक्त पदों की कुल संख्या 4 है। असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त 83 पद रिक्त है। स्टेट टेक्स ऑफिसर के 4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेदिक मेडिकल एजूकेशन) के 21 पद खाली हैं। रिक्त पदों की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
KPSC में कई पदों पर होंगी भर्ती
केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने हाई स्कूल टीचर, जूनियर लैंग्वेज टीचर, जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट प्रोफेसर, नर्सिंग ट्यूटर, स्टेट टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर मैनेजर, लेक्चरर, आर्टिस्ट, ओवेरर जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KPSC की ऑफिशियल वेबसाइट – keralapsc.gov.in के माध्यन से 02 जून 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर (AIIMS देवघर) ने ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर और अन्य 23 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर (AIIMS देवघर) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2021 है।
ऑयल इंडिया पोस्ट्स के लिए पात्रता मानदंड
गैस लोग्गर – सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड / विश्वविद्यालय से साइंस में स्ट्रीम में 10 + 2 उत्तीर्ण. गैस लॉगिंग में न्यूनतम 01 (एक) वर्ष के बाद पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव.
असिस्टेंट मैकेनिक-आईसीई – सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिक डीजल ट्रेड में प्रमाण पत्र. न्यूनतम 02 (दो) वर्ष की पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव
होना चाहिए. ICE इंजन के संचालन का ज्ञान होना चाहिए
ऑयल इंडिया में इन पदों पर होनी है भर्ती
ड्रिलिंग हेडमैन – 04
ड्रिलिंग रिगमैन – 05
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर – 05
केमिकल असिस्टेंट – 10
असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन – 10
ड्रिलिंग टॉपमैन – 17
असिस्टेंट मैकेनिक – 48
गैस लोग्गर – 20
ऑयल इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर ड्रिलिंग हेडमैन, ड्रिलिंग रिगमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, केमिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन, ड्रिलिंग टॉपमैन, असिस्टेंट मैकेनिक और गैस लॉगर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 मई 2021 से 22 जून 2021 तक पंजीकरण और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129