
पब्जी गेम के विवाद में दोस्तो ने अपने ही दोस्त की हत्या कर शव को नदी में फेंका
हथुआ न्यूज़ : – सरकार के लाख प्रयास के बाद भी सूबे में पब्जी गेम का क्रेज कम नही हो रहा है यह गेम अविभावकों के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहा है पब्जी गेम से ही सम्बंधित एक भयानक घटना प्रकाश में आया है। गोपालगंज जिले के विसम्भरपुर थाने के काला मटीहानिया में तीन दोस्तो ने पब्जी गेम के विवाद में अपने ही दोस्त का अपहरण कर हत्या कर दिया । अपहरण कर हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से गंडक नदी में फेंक दिया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवको के बयान पर नदी में शव की तलाश में जुट गयी है पुलिस।