झिरवा में युवती की गोली मार कर हत्या मामले में जीजा ही निकला हत्यारा
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा में युवती के सिर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने का प्रपंच रचने वाला जीजा खुद निकला हत्यारा। उचकागांव पुलिस के अनुसार जीजा ने ही की थी साली ललिता कुमारी की गोली मारकर हत्या। उचकागांव पुलिस ने झिरवा से पिस्तौल, जिंदा कारतूस के साथ हत्यारे जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिन पूर्व जीजा ने खुद को साली का भाई बताकर अज्ञात अपराधियो पर गोली मारने का लगाया था आरोप। पुलिस पड़ताल के बाद जीजा ही निकला साली का हत्यारा। इस हत्या कांड में पुलिस हत्या के तह तक जाकर हत्या के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।