
सैयद शाहनवाज हुसैन नीतीश मंत्रिमंडल में हो सकते है शामिल
हथुआ न्यूज़ (पटना) सैयद शाहनवाज हुसैन नीतीश मंत्रिमंडल में हो सकते है शामिल!
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन आज बिहार विधान परिषद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सूत्र बताते हैं कि केंद्र की ओर से भेजे गए सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि एक से दो दिन में होने वाले नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में शाहनवाज हुसैन को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शाहनवाज़ हुसैन कई वर्षों से सरकार व बिहार की राजनीति से दूर है पर इन्हें एक बार फिर बिहार की सक्रिय राजनीति में लाने की कवायद शुरू हो चुकी है इसे सुशील कुमार मोदी के रिक्त स्थान की भरपाई के तौर पर भी देखा जा रहा है