
गोपालगंज में आतंक का पर्याय बना कुख्यात मुन्ना मिश्रा एके 47 के साथ यूपी से गिरफ्तार
गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले में आतंक का पर्याय बना कुख्यात मुन्ना मिश्रा बिहार एसटीएफ एवं गोपालगंज पुलिस के संयुक्त छापामारी में यूपी से एक ए.के 47 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एके 47 रायफल के साथ अनेक कारतूस भी बरामद किए गए है। एसपी के निर्देश पर हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई। कुख्यात मुन्ना मिश्रा 18 से ज्यादा मामलो में है वांछित। हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी सहित कई संगीन आरोप है मुन्ना मिश्रा पर। कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में शिक्षक दिलीप सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में कुख्यात मुन्ना मिश्रा पर पुलिस तथा एसटीएफ की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। उस समय पुलिस तथा एसटीएफ की चार टीम कुख्यात की तलाश में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में डेरा डाला था पर कुख्यात लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। इस बीच टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कसेया में कुख्यात को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी, लेकिन एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही कुख्यात वहां से निकल भागा था। कुख्यात नेपाल भागने के फिराक में था पर उसकी मंशा सफल नही हो पाई और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कुख्यात मुन्ना मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मुन्ना मिश्रा की पत्नी ने जमनुहा मर्डर केस में निभाई थी मुख्य भूमिका। देवरिया पुलिस ने मुन्ना मिश्रा की पत्नी को गिरफ्तार किया है। वही एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मुन्ना मिश्रा पर पचास हजार रुपये का इनाम रखा गया था जिसे छापामारी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के बीच वितरित कर दिया जाएगा।